Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFast Food Shop Assault in Azamgarh Five Suspects Reported

रुपये मांगने पर फास्ट फूड दुकानदार को पीटा

Azamgarh News - आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक फास्ट फूड की दुकान पर कुछ लोगों ने दुकानदार से रुपये मांगे। जब दुकानदार ने रुपये मांगे, तो उन्होंने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 25 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
रुपये मांगने पर फास्ट फूड दुकानदार को पीटा

आजमगढ़, संवाददाता। रानी की सराय थाना क्षेत्र के नेवरही मोड़ पर सोमवार को फास्ट फूड की दुकान पर कुछ लोग नास्ता किए। दुकानदार ने रुपये मांगा तो मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस पांच लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज जांच कर रही है। एक हमलावर की बाइक भी बरामद हुई है।

रानी की सराय थान क्षेत्र के संमोपुरखालसा निवासी सुनील यादव नेवरही मोड़ पर फास्ट फूड की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर सोमवार की शाम अनुराग यादव निवासी सेमहरा, साहब लाल यादव और सुमित सोनकर निवासी सेठवल, विपुल यादव निवासी दर्जीचक, शैलेंद्र कुमार सोनकार निवासी बुद्धि का पूरा चकसेठल दुकान पर पहुंचे। चाउमीन और राइस आदि खाए। दुकानदार के रुपये मांगने पर उसे मारने पीटने लगे। दुकान के समान को भी क्षतिग्रसत कर दिए। मार पीट होने पर आस-पास के लोग पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। एक हमलावर की बाइक भी मौके पर छूट गई। दुकानदार सुनील के भाई अजीत की तहरीर पर पुलिस पांच लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें