Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Farmers Struggle for Fertilizer Amid Sowing Season in Rani Ki Sarai
डीएपी के लिए भटक रहे हैं किसान
रानी की सराय में किसानों को गेहूं की बुआई के दौरान खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। समितियों पर डीएपी की सीमित मात्रा उपलब्ध है, जिससे अधिकांश किसान वंचित हैं। बाजार में खाद की कीमतें मनमाने तरीके...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 24 Nov 2024 02:08 PM
Share
रानी की सराय। इन दिनो गेहूं आदि फसल की बुआई चल रही है। किसान खेत तैयार कर खाद के लिए भटक रहे है। समितियों पर एक खेप डीएपी आई तो नाम मात्र के ही किसानों को मिली। जबकि अन्य किसानों को यह कर लौटा दिया गया कि दूसरी खेप आने पर उन्हें खादमिलेगा। किसान राजेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार आदि ने कहा जब खाद की जरुरत है तो समिति पर खाद नहीं मिल रही है। बाजार में मनमाने कीमत पर खाद मिल रही है और उसके गुणवत्ता पर भी संदेह है। ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड रही है। खाद को लेकर किसानों मे रोष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।