Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsExam Cheating Scandal Invigilator Caught Assisting Students in Azamgarh

सामूहिक नकल कराते पकड़ी गई कक्ष निरीक्षक

Azamgarh News - आजमगढ़ में गृह विज्ञान परीक्षा के दौरान एक कक्ष निरीक्षक को नकल कराते पकड़ा गया। सचल दल ने निरीक्षक सरिता वर्मा को छात्रों को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया। जांच में नकल सामग्री भी मिली। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 1 March 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
 सामूहिक नकल कराते पकड़ी गई कक्ष निरीक्षक

आजमगढ़, संवाददाता। शुक्रवार को इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान की परीक्षा में सचल दल की टीम ने सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री चंद्रभानुपुर इंटर कालेज मसूरियापुर नैनीजोर परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक को नकल कराते पकड़ा। वह छात्राओं को बोलकर नकल करा रही थी। सचल दल प्रभारी एडीआईओएस ने बोर्ड को इसकी सूचना देते हुए आरोपी कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड की पहली पाली में हाईस्कूल की अरबी-फारसी और इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान की परीक्षा थी। सचल दल प्रभारी सह जिला निरीक्षक वीरेद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ सुबह करीब साढ़े दस बजे श्री चंद्रभानुपुर इंटर कालेज मसूरियापुर नैनीजोर पहुंचे। कक्ष संख्या 15 में इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान की परीक्षा चल रही थी। कक्ष निरीक्षक सरिता वर्मा प्रिंटेड पर्चा से बोलकर परीक्षार्थियों को नकल करा रही थी। टीम को देखते ही वह परीक्षा कक्ष से भागने लगी। जिस पर सचल दल में मौजूद महिला कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। सचल दल प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद कक्ष निरीक्षक के पास प्रिंटेड नकल सामग्री प्राप्त हुई। उसमें गृहविज्ञान से जुड़ी सामग्री थी। जिससे यह पुष्टि हुई कि केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक की मिलीभगत से नकल कराई जा रही थी। इसकी सूचना बोर्ड को भेजकर केंद्र को डिबार करने की संस्तुति की गई है। सचल दल प्रभारी ने केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध नकल कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिए रौनापार थाने में तहरीर दी है। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र को डिबार घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें