Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Establishment of Sainik Schools in Azamgarh Online Applications Invited from Secondary Schools

सैनिक स्कूल के लिए मांगे विद्यालयों से मांगे आवेदन

आजमगढ़ में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए माध्यमिक विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 16 मंडल मुख्यालयों पर सैनिक स्कूल खोलने की योजना है। मानक पूरा करने वाले विद्यालयों का चयन किया जाएगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 27 Sep 2024 11:44 PM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। मंडल मुख्यालय पर सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए शासन की तरफ से माध्यमिक विद्यालयों से आवेदन मांगे गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से सूची शासन को भेजी जाएगी। जिसके बाद मानक पूरा करने वाले विद्यालय का चयन किया जाएगा। प्रदेश के 16 मंडल मुख्यालयों पर सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी है।इसके लिए सभी इच्छुक माध्यमिक विद्यालयों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिले में 22 राजकीय, 97 अशासकीय सहायता प्राप्त और 787 निजी माध्यमिक विद्यलाय संचालित हो रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से इन माध्यमिक विद्यालयों में बेहतर विद्यालय का चयन कर सैनिक विद्यालय के रूप में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर विकसित करने की योजना है। शासन के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर आनलाइन आवेदन करने के लिए कहा है। आवेदन करने वाले विद्यालयों की स्क्रूटनी की जाएगी। आवेदन मिलने के बाद शासन को भेजा जाएगा। मानक पूरा करने वाले माध्यमिक विद्यालय को सैनिक विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

सैनिक स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए माध्यमिक विद्यालयों से आनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है। विद्यालयों से आवेदन आने के बाद शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर से सैनिक विद्यालय के रूप में चयनित किया जाएगा।

उपेंद्र कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें