Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsEntrance Exam for 1170 Students at Atal Residential School in Azamgarh

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा आज,तैयारी पूरी

Azamgarh News - आजमगढ़ के रानी की सराय स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए 18 मार्च को परीक्षा होगी। कुल 1170 बच्चे पंजीकृत हैं। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और यह एडीएम प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 18 March 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा आज,तैयारी पूरी

आजमगढ़,संवाददाता। रानी की सराय स्थित गंभीरवन में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए मंडल के तीन परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1170 बच्चे पंजीकृत हैं। परीक्षा एडीएम प्रशासन की देख-रेख में होगी। रानी की सराय स्थित गंभीरवन में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और नौ में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 1170 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। प्रवेश परीक्षा 18 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मंडल के तीन परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रवेश परीक्षा को लेकर विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रवेश परीक्षा में उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक, कोरोनाकाल में निराश्रित और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत पात्र बच्चों द्वारा उप श्रमायुक्त कार्यालय में विगत माह में आवेदन किया था। उप श्रमायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और नौ प्रवेश के लिए मंडल में कुल 1170 बच्चे पंजीकृत हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आजमगढ़, मऊ और बलिया में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें राजकीय बालिका इंटर कालेज आजमगढ़ में 521, राजकीय बालिका इंटर कालेज मऊ में 295 और बलिया में गुलाब देवी बालिका इंटर कालेज जापलिनगंज में कुल 354 बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल होगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें