बिजली की किल्लत से सिंचाई प्रभावित
Azamgarh News - बिलरियागंज में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था खराब हो गई है, जिससे किसानों को गेहूं की फसल की सिंचाई में मुश्किल हो रही है। दिन में केवल दो से तीन घंटे बिजली आ रही है। दूर के खेतों में नलकूपों का पानी...
बिलरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। दिन में मात्र दो से तीन घंटे बिजली आ रही है। गेहूं की फसलों की सिंचाई करना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है। तीन से चार बिस्वा खेत की दिन में सिंचाई हो पा रही है। दूर दराज के खेतों में नलकूपों का पानी नालियों को भरने में लग जा रहा है। खेत में पानी पहुंचने के पहले बिजली कट जा रही है। कड़ाके की ठंड से रात में सिंचाई करना संभव नहीं है। फसल में सिंचाई को लेकर किसान काफी परेशान हैं, वे बिजली विभाग पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। प्रभु नाथ सिंह पप्पू, संजय सिंह, विपिन कुमार राय, राजनंदन राय,चंदू मौर्य, शहादू, जावेद अहमद, सुरेंद्र यादव आदि ने दिन में विद्युत की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।