हिरासत में लेने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित, किया थाना का घेराव
Azamgarh News - खुदादादपुर गांव में रविवार को विद्युत विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। जेई द्वारा कनेक्शन काटने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंचकर घेराव...
निजामबाद/फरिहां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खुदादादपुर गांव में विद्युत विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों के बीच रविवार को विवाद हो गया। जेई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोंगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण थाना पर पहुंच कर घेराव कर दिया। जेई ने चार नामजद और दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है।
खुदादादपुर बिजली सब स्टेशन के जेई यासीन रविवार की शाम को बिजली की चेकिंग कर रहे थे। कुछ लोगों का कनेक्शन काट दिए। जिसे लेकर गांव के लोगों से विवाद हो गया। जेई ने डायल 112 पर पुलिस को अवगत कराए। कुछ देर में पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण निजामाबाद थाना पर पहुंच कर घेराव कर दिये। जेई ने फरिहां पुलिस चौकी पर चार नामजद और दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। निजामाबाद थानाध्यक्ष हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।