बिजली चोरी पर 12 के खिलाफ मुकदमा
Azamgarh News - आजमगढ़ में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया। 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 68 उपभोक्ताओं से 7.53 लाख रुपये की...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 10 May 2025 04:21 AM

आजमगढ़। बिजली विभाग ने शुक्रवार को शहर के पुरानी कोतवाली, फरासटोला, आसिफगंज क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के साथ ही बकाया वसूली अभियान चलाया। इस दौरान 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। अधिशाषी अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 68 उपभोक्ताओं से कुल राजस्व 7.53 लाख जमा कराया गया। इसके अलावा बकाया पर कई उपभोक्ताओं की बिजली भी काटी गई। इस मौके पर एसडीओ वीर विक्रम सिंह, उपेन्द्र चौरसिया, अनंत कुमार श्रीवास्तव, संजीव यादव, लवकुश, अमरनाथ साही, आकाश अवर अभियन्ता आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।