Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Election Announced for Cooperative Sugar Mill in Sathiyawan Azamgarh Key Dates and Procedures

सठियांव चीनी मिल में पदाधिकारियों के चुनाव का बजा विगुल

आजमगढ़ की सहकारी चीनी मिल समिति सठियांव के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। चुनावी प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें 11 डायरेक्टर और 200 डेलीगेट का चुनाव होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 8 Sep 2024 06:45 PM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। सहकारी चीनी मिल समिति सठियांव के निर्वाचन का कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया । चीनी मिल में डेलीगेट, डायरेक्टर, उप सभापति के चुनाव कार्यक्रम की घोषण की गई है। जिसके लिए 27 सितंबर से प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान 11 डायरेक्टर के आरक्षण सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सहकारी चीनी मिल समिति सठियांव में सदस्यों की कुल संख्या 37 हजार 500 बताई जा रही है। यह सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में डेलीगेट चुनेंगे। डेलीगेट का 200 पद है। यही 200 डेलीगेट 11 डायरेक्टर (संचालक मंडल सदस्य) का चुनाव करेंगे। अंत में डायरेक्टर अपना एक उप सभापति चुनेंगे। इस कार्यक्रम की रूप रेखा चुनाव आयोग तैयार कर जारी कर दिया है। कार्यक्रम जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। सामान्य निकाय का गठन के लिए सदस्यों का चुनाव आगमी 23 सितंबर से आरंभ होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा चार अक्तूबर को होगी। सामान्य निकाय के गठन में प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनन्तीम मतदाता सूची का प्रर्दशन 23 सितंबर को 10 बजे से दो बजे तक अनन्तीम मतदाता सूची पर आपत्ति आगामी 25 सितंबर को 10 बजे से दो बजे तक होगा। मतदाता सूची आपत्तियों का निस्तारण 26 सितंबर को सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक इसी दिन अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रर्दशन होगा। 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा। जिसकी जांच 30 सितंबर को सुबह10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी। इसी दिन अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक वैध नामांकन का प्रर्दशन होगा। आगमी एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसी दिन अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक अनन्तीम नामांकन प्रर्दशन एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। चार अक्तूबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम भी इसी दिन घोषित किया जायेगा। प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव चुने गए डेलीगेट 7 अक्तूबर से उक्त प्रक्रिया करते हुए 17 अक्टूबर तक पूरी करेंगे, तत्पश्चात मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा होगी । इस चुनाव में कुल 11 डायरेक्टर (संचालक मंडल सदस्य) जीतकर एक उप सभापति का चुनाव करेंगे। उप सभापति का चुनाव आगामी 18 अक्तूबर को होगा। चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और उप सभापति चुन लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें