महिला सहित दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
Azamgarh News - आजमगढ़ में नगर कोतवाली की पुलिस ने राजघाट के पास कार से गांजा तस्करी कर रही महिला सहित दो लोगों को पकड़ा। उनके पास से 2.5 किलोग्राम गांजा और 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान यह...
आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली की पुलिस ने शनिवार को राजघाट के पास कार से गांजा की तस्करी रही महिला सहित दो लोगों को पकड़ा है। उनके पास से कार, ढाई किलोग्राम गांजा और 50 हजार रुपये नकदी बरामद हुई।
उपनिरीक्षक उमेशचंद्र यादव, राज नारायण पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पटेल शनिवार को शहर के बाईपस पर राजघाट के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कार सवार अंजली उर्फ अंजना उर्फ रूपाली देवी पुत्री महेंद्र उर्फ रामसुरेश निवासी पुरवा मकदुमपुर थाना जैतपुर जनपद अंबेडकर और मैनुद्दीन निवासी कोर्राघाटमपुर थाना अहरौला को पकड़ा। कार से ढाई किलोग्राम गांजा के साथ ही 50 हजार नकदी बरामद हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।