Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsDM Reviews Construction Projects Over 50 Lakhs and CM Dashboard Progress in Azamgarh

पर्यटन विभाग के परियोजना प्रबंधक से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

Azamgarh News - आजमगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों और सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं की समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 16 Jan 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के समस्त निर्माण कार्यों और सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। अपने विभाग की योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं करने और बैठक में प्रतिभाग न करने पर डीएम ने पर्यटन विभाग के परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी द्वारा जो भी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है, उस रिपोर्ट के आधार पर सत्यापन कराकर निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। यदि किसी भी परियोजना में कोई समस्या होती है तो उससे तत्काल अवगत कराया जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय तहबरपुर और बिलरियागंज में भूमि की उपलब्धता न होने पर कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कार्य न कराये जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर एक करोड़ या उससे ऊपर की जो भी परियोजना हैं, उसका समय से पोर्टल पर फिडींग कराना सुनिश्चित करें, जिसके अंतर्गत भौतिक तथा वित्तीय प्रगति भी फिड कराई जाए। डीएम ने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है या विवादित हैं, उनके संबंध में स्वयं उपस्थित होकर सूचना उपलब्ध करायें, जिससे उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इसके साथ ही सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि वे अपने परियोजनाओं में प्रगति बढ़ाएं। यदि अगले महीने में आपका ग्रेड ई आता है तो आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को जो सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही हैं, की फीडिंग समय से कराएं और अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति गुणवत्ता परक कराते हुए सभी में ग्रेड ए प्लस करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय योजना/परियोजनाओं में ई ग्रेड, डी ग्रेड, सी ग्रेड एवं बी ग्रेड प्राप्त करने वाले संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराते हुए सीएम डैश बोर्ड पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ए ग्रेड, ए प्लस ग्रेड आने वाले विभागों को अपनी ग्रेडिंग एवं रैंकिंग को प्रत्येक दशा में मेंटेन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में गिरावट नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की गति बढ़ाने एवं फीडिंग में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें