Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़DL ED exams to start in Azamgarh over 21 000 candidates to appear

डीएलएड परीक्षा आज से

आजमगढ़ में DL.ED प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू, 21598 प्रशिक्षु परीक्षा देंगे। प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और सचल दल का गठन किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 10 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 7 Aug 2024 05:32 PM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। जिले में डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरु होगी। कुल 26 केंद्रों पर 21598 प्रशिक्षु परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा की मानीटरिंग की जाएगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। परीक्षा में कुल 21598 डीएलएड प्रशिक्षु शामिल होंगे। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ से दस अगस्त तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक होगी। प्रथम सेमेस्टर में कुल 14030 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, तृतीय सेमेस्टर में 7568 प्रशिक्षु परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से 12 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक होगी। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सचल दल का गठन किया गया है। टीम में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंदन भारत और अरुण कुमार सिंह को शामिल किया गया है। वहीं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें