निर्माण के दो माह बाद ही पानी टंकी की सीढ़ी हुआ क्रेक
Azamgarh News - फरिहां,हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघोरा गांव में करोड़ों की लागत से बनी

फरिहां,हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघोरा गांव में करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी के चौथे तल की सीढ़ी क्रेक हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार फटी सीढ़ी में पुट्टी लगा कर उसे छोड़ दिया। जिससे कभी भी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। बघोरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण करीब दो माह पूर्व कराया गया है। पानी टंकी के चौथे तल की सीढ़ी का तल क्रेक हो गया। जिससे कभी भी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारियों से शिकायत की।
अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित ठेकेदार क्रेक हुए सीढी का मरम्मत कराने के बजाय पुट्टी लगाकर उसे छोड़ दिया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार यादव ने कहा कि शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।