क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की 1.25 लाख की ठगी
Azamgarh News - उदैना देवकली गांव के आशीष उपाध्याय के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक लाख 25 हजार रुपये ठग लिए। उन्हें एक लिंक भेजा गया जिसे खोलने पर पैसे कट गए। आशीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज...
अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के उदैना देवकली गांव निवासी एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक लाख 25 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित के मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज मिला तो उसके होश उड़ गए। उसने अहरौला और साबइर थाना में आज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। अहरौला थाना क्षेत्र के उदैना देवकली गांव निवासी आशीष उपाध्याय का बैंक खाता एक्सिस बैंक की शाखा में है। उन्होंने अपने खाता पर के्रडिट कार्ड भी लिया है। पांच दिसंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया कि उनकी क्रेडिट अच्छी है। उनकी क्रेडिट बढ़ा कर दो गुना की जा रही है। पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की सहमति दी। इसके बाद साबर ठगों ने एक लिंक भेजा। पीड़ित ने अपनी मोबाइल में लिंक को खोला इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख 25 हजार रुपये निक ल गए। मैसेज मिलने पर उसे साइबर ठगी की जानकारी हुई। आशीष ने 1930 पर डायल कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसने अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कराया। पीड़ित की तहरीर पर अहरौला थाना की पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने साबइर थाना में भी तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।