Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Cyber Fraud in Azamgarh 80 000 Rupees Recovered for Victim of False Rape Case

पुलिस ने फ्राड के 80 हजार रुपये वापस कराए

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 80 हजार रुपये ठगे गए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुबारकपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 19 Sep 2024 08:00 PM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसाने के नाम पर फ्राड कर साइबर अपराधियों ने 80 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। मुबारकपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के रुपये वापस करा दिए। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुराई गांव निवासी प्रशांत कुमार यादव पुत्र दीपचंद यादव का एक भाई विदेश में रहता है। पीड़ित का कहना है कि 22 जुलाई को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विदेश में रह रहे भाई को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की बात कहकर उसे धमकाते हुए 80 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने इस संबंध में तीन अगस्त को मुबारकपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुबारकपुर थाने के अपराध निरीक्षक अखिलेश कुमार शुक्ल और कंप्यूटर आपरेटर मेहताब आलम, महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा ने साइबर पोर्टल पर दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए बुधवार को पीड़ित के 80 हजार रुपये खाते में वापस करा दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें