Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCrackdown on Food Adulteration Ahead of Holi Festival in Azamgarh

नष्ट कराया 70 किलो मिलावटी खोवा

Azamgarh News - आजमगढ़ में होली के त्योहार से पहले मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें 18 नमूने लिए गए और 70 किलो मिलावटी खोवा नष्ट किया गया। दुकानदारों में अफरातफरी मच गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 7 March 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
नष्ट कराया 70 किलो मिलावटी खोवा

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। होली का त्योहार नजदीक आते देख मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। उन पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को टीम ने बूढ़नपुर और सगड़ी तहसील क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 18 नमूने लिए। इसके साथ ही 70 किलो मिलावटी खोवा नष्ट कराया। बूढ़नपुर उपजिलाधिकारी के साथ टीम ने बूढ़नपुर बाजार से मैदा और मिठाई की दुकानों से नमूना संग्रहित किया। टीम की कार्रवाई से बाजार में अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। इसके बाद टीम अतरैठ बाजार पहुंची। वहां किराना की दुकान से खाद्य तेज और गुलाब जामुन मिक्स का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। कार्रवाई की जानकारी होने पर बाजार में दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। बूढ़नपुर बाजार में अतरैठ रोड पर स्थित एक बेकरी के थोक विक्रेता से नियम के उल्लंघन की आशंका में बिस्कुट और स्वीट रोल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। कंधरापुर बाजार से मिठाई की दुकान से पनीर, खोवा और राजभोग का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान करीब नौ हजार रुपये कीमत का 25 किग्रा मिलावटी खोवा नष्ट कराया गया। टीम ने कारखाने में गंदगी देखकर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उधर, विभाग की दूसरी टीम ने लाटघाट बाजार से मिल्क केक, खजौली बाजार से खोवा और पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। चांदपट्टी और भीमवर बाजार स्थित मिठाई की दुकानों से नमूना लेने के साथ ही 45 किग्रा मिलावटी खोवा नष्ट कराया। खोवा का अनुमानित मूल्य 13500 रुपये बताया गया। टीम द्वारा संकलित कुल 18 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। इसके साथ ही करीब 23500 रुपये अनुमानित मूल्य का 70 किग्रा मिलावटी खोवा नष्ट कराया गया। सहायक खाद्य आयुक्त सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि मिलावटखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अपील की है कि पैक्ड खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्पायरी डेट की जांच जरूर करें। चमकीली एवं रंगीन मिठाइयों और खाद्य पदार्थों से परहेज करें। छापेमारी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी, कीर्ति आनंद, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, बेबी सोनम, अमरनाथ, गोविंद यादव, सुचित प्रसाद एवं रजनीश कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें