Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsConstruction of Nursing College Building Begins at Rajkiya Medical College Chakrapanpur with 17 85 Crore Investment

राजकीय मेडिकल कालेज में नर्सिंग कालेज का निर्माण शुरू

Azamgarh News - आजमगढ़ के राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में नर्सिंग कालेज के लिए भवन का निर्माण शुरू हो गया है। 17.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। 22 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अगले साल तक यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 29 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में नर्सिंग कालेज के लिए भवन का निर्माण शुरू हो गया है। 17.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था को पहली किस्त मिलने पर निर्माण कार्य शुरू हो गया था। अब दूसरी किस्त के तौर 7.5 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। करीब 22 प्रतिशत काम पूरा हो हुआ है। राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। यहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ पैरामेडिकल व नर्सिंग की शिक्षा दी जाती है। नर्सिंग के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं की 60 सीट पर प्रत्येक वर्ष प्रवेश दिया जाता है। यहां पर नर्सिंग की पढ़ाई के लिए नर्सिंग कालेज का अपना भवन नहीं था। मेडिकल कालेज के भवन में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होती है। मेडिकल कालेज के हास्टल में नर्सिंग की छात्राएं रहती हैं। मेडिकल कालेज परिसर में छात्रों के लिए हास्टल की व्यवस्था नहीं है। छात्रों को मेडिकल कालेज से बाहर रहना पड़ता है। मेडिकल कालेज की जरूरत को देखते हुए शासन ने नर्सिंग कालेज के निर्माण की मंजूरी दी थी। 17.85 करोड़ रुपये की धनराशि से इसका निर्माण होना है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। शासन से पहली किस्त 3.85 करोड़ रुपये मिलने के बाद निर्माण का काम शुरू हो गया था। भूतल पर निर्माण का काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल यह बन कर तैयार हो जाएगा। नर्सिंग के छात्र नर्सिंग कालेज के भवन में पढ़ाई करेंगे। यूपी निर्माण निगम के इकाई प्रभारी एससी राय राय ने बताया कि निर्माण के लिए शासन से दूसरी किस्त के तौर पर 7.55 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। निर्माण का काम चल रहा है। नींव का काम पूरा हो गया है। अब जमीन के उपर काम होगा और काम में तेजी भी दिखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें