सीएचसी मुबारकपुर में समय से नहीं पहुंचते डाक्टर
मुबारकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर समय पर नहीं पहुँचते, जिससे मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हैं क्योंकि आधा दर्जन डाक्टरों में से केवल कुछ...
मुबारकपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर तैनात डाक्टर समय से अस्पताल पर नहीं पहुंचते हैं, जिससे मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर आधा दर्जन डाक्टरों की तैनाती है, लेकिन एक दो डाक्टर छोड़ कर अन्य डाक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं। डाक्टरों के समय से न पहुंचने से मरीज प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेते हैं। अधिकतर डाक्टर अस्पताल परिसर में रात में अपने आवास पर नहीं रहते है, जिससे रात में लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है। क्षेत्र के शमशाद अहमद, सेराज अहमद, मूलचन्द, विपिन आदि ने बताया कि सीएचसी के प्रभारी अस्पताल से हमेशा गायब रहते हैं। पूछने पर बताया जाता है कि साहब मिटिंग में गए हैं। यही हाल अन्य डाक्टरों का हैं। कुछ डाक्टर उच्चाधिकारियों की मेहरबानी से अस्पताल पर आना मुनासिब नहीं समझते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।