Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Communist Party of India Marxist-Leninist Stages Protest in Mehnagar Submits Memorandum to BDO

ब्लाक परिसर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने मेंहनगर खंड विकास कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया और आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 24 Aug 2024 12:06 AM
share Share

मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय खंड विकास कार्यालय परिसर में शुक्रवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।

भाकपा माले और उससे संबद्ध संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने राष्ट्रीय आह्वान पर मेंहनगर खंड विकास कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना को संबोधित करते हुए खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला प्रभारी कामरेड सुदर्शन राम ने कहा की मोदी सरकार गरीब, मजदूर, किसान विरोधी है। एक-एक करके नीति बना कर मजदूरों, किसानों के अधिकार पर हमला कर रही है। अपनी आवाज उठाने वाले गरीब, मजदूर, किसानों पर लाठी चलवा रही है और उन्हें जेलों में डाला जा रहा है। कामरेड सुदर्शन राम ने कहा कि गरीबों को साल भर काम की गारंटी नहीं दी गयी। गरीबों को आवास नहीं दिये गए और सहारा का पैसा वापस नहीं हुआ। आने वाले दिन में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा गरीबों की समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रखेगा। धरना की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह को सौंपा। बीडीओ ने कहा कि वे उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे। ज्ञापन देने वालों में कामरेड रामकृष्ण यादव मैनू, राम मूरत चौहान, किशुन लाल, मुन्नवर, सोचन, सुमित्रा, नीतू , गीता, राधिका, प्रियंका, शशीकला, मनराजी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें