Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCJMs Court Summons 10 Including Three Sub-Inspectors in Domestic Abuse Case in Azamgarh

मारपीट के मामले में तीन दरोगाओं समेत दस लोग तलब

Azamgarh News - आजमगढ़ में सीजेएम सत्यवीर सिंह ने पीड़ित शिवचंद की शिकायत पर सुनवाई के बाद तीन उपनिरीक्षकों और 10 अन्य लोगों को तलब किया है। शिवचंद ने आरोप लगाया कि जीयनपुर थाने के दरोगा संजय सिंह ने बिना वारंट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 15 Jan 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दूसरे पक्ष की साजिश में शामिल होकर पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार तथा जबरदस्ती थाने में बंद करने के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद सीजेएम सत्यवीर सिंह ने जीयनपुर थाने में तैनात रह चुके तीन उपनिरीक्षकों, होमगार्ड जवान समेत दस लोगों को तलब किया है। इस मामले में पीड़ित शिवचंद निवासी धरौली थाना घोसी जनपद मऊ ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। शिवचंद का आरोप है कि उनकी गांव के ही प्रह्लाद निषाद से जमीन के विवाद को लेकर रंजिश थी। प्रह्लाद निषाद के रिश्तेदार दहनू ने अपनी कार को गायब कर जीयनपुर थाने में उसके भांजे गुलाब तथा बेटे बलराम निषाद के खिलाफ शिकायती पत्र दिया और सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैला दी कि बलिराम व गुलाब के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद प्रह्लाद के प्रभाव में आकर जीयनपुर थाने के दरोगा संजय सिंह 14 दिसंबर 2020 की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे बिना तलाशी वारंट के शिवचंद के घर में घुस गए। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और बलराम और गुलाब के जीयनपुर थाने में ले जाकर बंद कर दिया। न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 10 फरवरी निर्धारित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें