Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCelebrating Ambedkar Jayanti Quiz and Debate Competitions Held at Shibli National College

वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुप्रिया, क्विज में उपेंद्र अव्वल

Azamgarh News - आजमगढ़ में शिब्ली नेशनल कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वाद-विवाद का विषय 'क्या वर्तमान भारत डॉक्टर अंबेडकर के सपनों का भारत है' था। प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 25 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुप्रिया, क्विज में उपेंद्र अव्वल

आजमगढ़, संवाददाता। शिब्ली नेशनल कॉलेज के सभागार में भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुवार को क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में ‘क्या वर्तमान भारत डॉक्टर अंबेडकर के सपनों का भारत है और क्विज प्रतियोगिता ‘डॉ. अंबेडकर का जीवन, व्यक्तित्व एवं संविधान निर्माण में योगदान विषय पर हुई। वाद-विवाद प्रतियोगिता की विजेता सुप्रिया श्रीवास्तव (बीएड द्वितीय सेमेस्टर), अंजली यादव (बीकॉम षष्ठम सेमेस्टर), प्रत्यक्ष श्रीवास्तव (बीए चतुर्थ सेमेस्टर), मोहम्मद शम्स तबरेज (बीएड चतुर्थ सेमेस्टर) रहे। क्विज़ प्रतियोगिता के विजेता उपेंद्र यादव (बीएड चतुर्थ सेमेस्टर), घनश्याम यादव (बीएड चतुर्थ सेमेस्टर), सुप्रिया श्रीवास्तव (बीएड द्वितीय सेमेस्टर), वसीम खान (बीएड चतुर्थ सेमेस्टर), अंजली यादव (बीकॉम षष्ठम सेमेस्टर) रहे। इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. हयात अहमद, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद उजैर, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद सलमान, नयाज अहमद आदि उपस्थित रहे। संयोजक प्रो. आसिफ कमाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें