Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCelebrating Ambedkar Jayanti BSP Organizes Event in Bardah

हर दलित को शिक्षित बनाना डॉ. आंबेडकर का सपना : डॉ. बलिराम

Azamgarh News - बरदह में बहुजन समाज पार्टी द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ नेता हरीशचंद्र गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 30 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
हर दलित को शिक्षित बनाना डॉ. आंबेडकर का सपना : डॉ. बलिराम

बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134 वी जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को वरिष्ठ नेता हरीशचंद्र गौतम की अध्यक्षता में बरदह चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षेत्र के जीवली, सकरामऊ, खराठ, भूलनडीह, सहनुडीह, बड़गहन चौकी समेत कई गांवों के युवक और युवतियों ने झांकी निकाली। इस दौरान पार्टी कार्यकताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. बलिराम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना है कि दलित समाज के लोग शिक्षित होकर जागरूक बनें। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने दलित समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। बाबा साहेब के मिशन को घर-घर तक पहुंचाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद चौहान, ओमकार शास्त्री, डॉ. एलपी गौतम, सुरजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें