Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCar Accident on Purvanchal Expressway Claims One Life and Injures Three Pilgrims

श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक में पीछे से घुसी, एक की मौत, तीन घायल

Azamgarh News - मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक में घुस गई। इस हादसे में 26 वर्षीय अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी युवक खाटू...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 5 Jan 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on

शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की भोर में डिवाइडर से टकराकर श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गयी। इस हादस में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। कार सवार खाटू श्याम राजस्थान से दर्शन पूजन कर अपने घर बलिया जा रहे थे।

बलिया जनपद के बेल्थरा निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार मद्धेशिया उर्फ धंजी, 24 वर्षीय मनीष गुप्ता, 22 वर्षीय राजन जायसवाल और 24 वर्षीय शिवम कन्नौजिया 29 दिसंबर को घर से कार पर सवार होकर खाटू श्याम दर्शन पूजन के लिए राजस्थान के लिए निकले थे। दर्शन पूजन करने के बाद सभी युवक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते घर लौट रहे थे। शनिवार की भोर में मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर के पास पहुंचे थे। उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार सभी चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने अमित कुमार मद्धेशिया को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया। मनीष का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। अमित कास्मेटिक की दुकान चलाता था। दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था। यूपीडा की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से ट्रक से अलग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें