4-जी स्पेक्ट्रम की मांग को लेकर बीएसएनएल कर्मी हड़ताल पर

सिविल लाइन स्थित बीएसएनएल सीडाट कार्यालय पर कर्मचारियों ने 4-जी स्पेक्ट्रम सहित अन्य मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। कार्यालय के सामने अनशन करते हुए कहा कि मांग पूरी न होने पर 26 जुलाई तक...

आजमगढ़। निज संवाददाता Tue, 24 July 2018 06:14 PM
share Share

सिविल लाइन स्थित बीएसएनएल सीडाट कार्यालय पर कर्मचारियों ने 4-जी स्पेक्ट्रम सहित अन्य मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। कार्यालय के सामने अनशन करते हुए कहा कि मांग पूरी न होने पर 26 जुलाई तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। आरोप लगाया कि सरकार बीएसएनएल की उपेक्षा कर रही है। उपभोक्ताओं को 4-जी की सुविधा से वंचित रखा गया है।

बीएसएनएल के आल यूनियन एवं एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की गयी। बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हमारा भूख हड़ताल लगातार तीन दिनों तक जारी रहेगा। जिला सचिव एसएन ईए अवनीश सिंह ने कहा कि सरकार बीएसएनएल को 4-जी स्पेक्ट्रम तुरन्त प्रदान करें ताकि उपभोक्ताओं  को 4-जी सेवा दिया जा सके। 

जिला सचिव एनएफटीई हरि दरश राय ने कहा कि तीसरा वेतन मान कि मांग जब तक मानी नहीं जायेगी तब तक कर्मचारी आन्दोलन करते रहेंगे। धरने में राजा राम, पंचानन्द राय, धर्मेन्द्र सिंह, अरविन्द मौर्य, गुलाब राय, रामफेर राम, ओपी सिंह, बीएन यादव, एसक सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आरके यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, नीलम, राजपति देवी, किसमती देवी, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, अशोक यादव, घनश्याम प्रजापति, शिव शंकर, सुबास श्रीवास्तव, एसपी पाण्डेय, अमरजीत यादव, अमरिश द्विवेदी, चन्द्रसेन सिंह, यूके सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव सहित अन्य शामिल रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें