Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsBSF Soldier Involved in Scuffle with Police During Vehicle Check in Azamgarh

बीएसएफ जवान और पुलिसकर्मियों में हाथापाई

Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार मोड़ पर मंगलवार को वाहन चेकिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 19 Dec 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार मोड़ पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान बीएसफ जवान और चार पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। घटना के बाद चारों पुलिसकर्मियों का सीएचसी में मेडिकल कराया गया। बुधवार को अतरौलिया थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बीएसएफ जवान का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के आरक्षी धर्मेंद्र गुप्ता मंगलवार को मदियापार मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हैदरपुर गांव निवासी बीएसएफ के जवान अर्जुन यादव पुत्र सूर्यभान यादव भी आ गए। बताया जा रहा है कि किसी पुराने मामले को लेकर अर्जुन यादव पुलिसकर्मी से उलझ गए। इस बीच खबर पाकर तीन अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। बीएसएफ जवान और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई होने लगी। बाद में चारों पुलिसकर्मियों ने अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मेडिकल कराया। पुलिस ने बीएसएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग की आशंका की धारा में बुधवार को चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें