बीएसएफ जवान और चार पुलिसकर्मियों में हाथापाई
Azamgarh News - आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में मदियापार मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान बीएसएफ जवान और चार पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हुई। पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया गया और बीएसएफ जवान पर शांति भंग का मामला...
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान बीएसफ जवान संग चार पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर आपस में जमकर हाथा-पाई हुई। इस घटना के बाद चारों पुलिस कर्मियों का सीएचसी पर मेडिकल कराया गया। बुधवार को अतरौलिया थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बीएसएफ जवान का शांति भंग में चालान कर दिया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के आरक्षी धर्मेंद्र गुप्ता मंगलवार को मदियापार मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हैदरपुर गांव निवासी बीएसएफ के जवान अर्जुन यादव पुत्र सूर्यभान यादव भी आ गए। बताया जा रहा है कि किसी पुराने मामले को लेकर अर्जुन यादव उक्त पुलिस कर्मी से उलझ गए। इस बीच खबर पाकर तीन अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर आ गए। बीएसएफ जवान संग उक्त चारों पुलिस कर्मियों के बीच जमकर हाथा-पाई होने लगी। बाद में चारों पुलिस कर्मियों ने अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर अपना मेडिकल कराया। मेडिकल के बाद पुलिस ने बीएसएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका शांति भंग की धारा में बुधवार को चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।