पुल की मरम्मत के लिए किया प्रदर्शन
Azamgarh News - लालगंज में बैरीडीह गांव के पास पुलिया टूटने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने के कारण राहगीरों को एक किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज से लहुआ मार्ग पर बैरीडीह गांव के पास पुलिया टूट गई है। इससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। सर्विस लेन का निर्माण न किए जाने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। नूर बाबा के पोखरे पर पुलिया टूटने के बाद से इस रास्ते को मिट्टी पाटकर बंद कर दिया गया है। राहगीरों को आने-जाने के लिए बगल से कोई भी सर्विस लेन नहीं बनाई गई है। इसकी वजह से राहगीरों को लगभग एक किलोमीटर घूम कर बैरीडीह गांव से बड़े व छोटे वाहन ले जाने पड़ रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहन जाने वाले बैरीडीह गांव के रास्ते की भी पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है। शुक्रवार को ग्रामीण सड़क पर उतर गए। ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। बैरिडीह निवासी ताहिर शेख ने बताया कि रास्ता बंद हुए दो हफ्ते हो गए, लेकिन पुलिया निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि यह मार्ग लालगंज से बैरीडीह, कोटा, लहुआ कला, दौना समेत दर्जभर गांवों को जोड़ता है। पुलिया का निर्माण न होने से राहगीर परेशान हैं। मास्टर सुशील मिश्रा ने बताया कि सर्विस लेन न बनने से रात में घूमकर जाना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।