भाजपा एमएलसी ने सीसी रोड का किया शिलान्यास
Azamgarh News - फरिहां के गंधुई गांव में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने पूर्व प्रधान जय प्रकाश सिंह के घर से पिच रोड तक सीसी रोड का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों...

फरिहां। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुई गांव में रविवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने पूर्व प्रधान जय प्रकाश सिंह के घर से पिच रोड तक सीसी रोड का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अपने निधि से सीसी रोड बनवाने का प्रस्ताव दिया था। अब इस क्षेत्र के लोगों को आने -जाने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चारों तरफ विकास कार्य हो रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता अमित तिवारी, पूर्व प्रधान सूर्यनाथ सिंह, पूर्व प्रधान जयप्रकाश सिंह, जयराम उपाध्याय, मदन सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।