आज निपटा लें काम, तीन दिन बैंकों में नहीं होंगे लेन-देन
Azamgarh News - आजमगढ़ में बैंक लेन-देन 30, 31 मार्च और 1 अप्रैल को बंद रहेंगे। इस दौरान केवल सरकारी कार्य होंगे। 30 मार्च को रविवार का अवकाश है और 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण केवल सरकारी लेन-देन के लिए बैंक खुले...

आजमगढ़, संवाददाता। बैंक में लेनदेन समेत अन्य कोई भी संबंधित कार्य हैं तो उसे शनिवार को निपटा लें। अन्यथा तीन दिन 30, 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को बैंक शाखाओं में लेन-देन नहीं होंगे। इस तारीखों में पब्लिक के नहीं बल्कि सिर्फ सरकारी काम-काज होंगे। बता दें कि 30 मार्च को रविवार का सार्वजनिक अवकाश है। 31 मार्च को ईद-उल फितर व 01 अप्रैल को बैंकों में अवकाश है। बैंक शाखाएं दो अप्रैल को खुलेंगी।
जिले के अग्रणी बैंक यूबीआई के एलडीएम पवन कुमार ने बताया कि 31 मार्च को सिर्फ सरकारी लेन-देन के लिए ही बैंक खुलेंगे। इस दौरान चेकि क्लीयरिंग, ट्रेजरी, जीएसटी एवं अन्य टैक्स से संबंधित कार्य होंगे। पब्लिक से संबंधित कोई कार्य नहीं होंगे। उपभोक्ताओं को नकदी निकासी में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक के सभी एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध रहेगा। 31 मार्च को केवल सरकारी कार्यालयों से संबंधित ट्रांजेक्शन के लिए कुछ शाखाएं ही खुलेंगी। एटीएम से नकदी निकासी में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। संबंधित बैंक अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। एक अप्रैल को नॉन बैकिंग डे है। इस दिन सिर्फ बैंक के बैलेंस सीट समेत अन्य कार्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।