Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Azamgarh Festival Day 2 Comedy and Dance Delight Audiences

हंसी के पटाखों से गूंजी शाम, गजल से जवां हुई रात

आजमगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव और सुदेश लहरी ने दर्शकों को हंसाया। गायक कुमार सत्यम ने गजलों से माहौल को रोमांचक बनाया। विभिन्न कलाकारों ने समूह नृत्य और गायन की प्रस्तुति...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 19 Sep 2024 08:00 PM
share Share

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आजमगढ़ महोत्सव का दूसरा दिन हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव, सुदेश लहरी और गजल गायक कुमार सत्यम के नाम रही। कॉमेडी सर्कस फेम राजन श्रीवास्तव एवं हास्य कलाकार सुदेश लहरी ने अपने चुटकुलों से दर्शकों को खूब हंसाया। इसके बाद गायक कुमार सत्यम ने अपनी गजलों से दर्शकों में उत्साह भर दिया। इससे ऑडिशन में चयनित कलाकारों में राणा प्रताप गोंड, आशीष चौहान, बोल्ट डांस एकेडमी एवं सत्यम शर्मा द्वारा ग्रुप डांस किया गया। राकेश श्रीवास्तव, दावीर सिद्दीकी की टीम द्वारा समूह नृत्य, सृष्टि सिंह परिहार द्वारा लोक गायन, सुगम शेखावत द्वारा लोकनृत्य किया गया। सरिता यादव द्वारा गायन, हरिहरपुर त्रिधारा ग्रुप द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति, अमरजीत विश्वकर्मा द्वारा कहरवा लोक नृत्य एवं प्रतिभा इंटर कालेज की ओर से समूह नृत्य किया गया। दूसरे दिन राजकीय पालीटेक्निक कालेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने समूह गायन से की। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर की छात्राओं ने समूह नृत्य किया। तहबरपुर की छात्राओं ने समूह गायन किया। इसके साथ ही ऑडिशन में चयनित कलाकार शेर सिंह राणा, शशिबाला रांझा, श्याम कुंवर यादव, विकास सिंह, विजय प्रताप तिवारी, अनिल राजभर, आरती भारद्वाज, रोशनी गोंड, आदर्श मिश्रा एंड टीम द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति की गई। कलाकारों को जिला प्रशासन की तरफ से अंगवस्त्रम् एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दैनिक लकी ड्रा कूपन के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें