Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़ANM absent leads to chaos at vaccination center in Mehnagar

टीकाकरण केंद्र से एएनएम गायब, परेशान रहे लोग

मेंहनगर ब्लाक क्षेत्र में एएनएम के अनुपस्थित हो जाने से टीकाकरण केंद्र पर कांप्लेंट, बच्चों को टीका नहीं लग पा रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 7 Aug 2024 06:18 PM
share Share

तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहनगर ब्लाक क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र पर एएनएम की मनमानी से क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं। बच्चों को समय से टीका नहीं लग पा रहा है। पवनी कला और जयनगर टीकाकरण केंद्र पर बुधवार को दुर्व्यवस्था रही। एएनएम के न पहुंचने से लोग परेशान रहे। मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही बरती जा रही है। कुछ स्थानों पर एएनएम नहीं पहुंचती हैं। आशा के भरोसे केंद्र छोड़कर नदारद रहती हैं। पवनी कला में बुधवार दोपहर तक एएनएम नहीं पहुंची थी। दोपहर बाद कुछ देर के लिए पहुंची तो मीटिंग का बहाना बनाकर निकल गई। यही हाल जयनगर स्वास्थ्य केंद्र पर रहा। दोपहर डेढ़ बजे तक टीकाकरण के लिए कई महिलाएं पहुंची थी, लेकिन एएनएम नहीं थी। टीकाकरण के लिए पहुंचे लोग भटक रहे थे। छोटे-छोटे बच्चो को लेकर महिलाए परेशान रहीं। मेंहनगर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें