पेंटिग प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, बेबी द्वितीय
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा द्वारा किसान बालिका इंटर कालेज एकडंगी में फसल
आजमगढ़, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा द्वारा किसान बालिका इंटर कालेज एकडंगी में फसल अवशेष प्रबंधन के तहत निबंंध, पेंटिग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
निबंध में प्रथम निशू वर्मा, बेबी वर्मा द्वितीय,अंशिका मिश्रा तृतीय एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में निकिता को प्रथम, बेबी द्वितीय एवं अंशिका तृतीय तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अंकिता यादव प्रथम,अंशिता द्वितीय और श्वेता तृतीय तथा नौ बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा ने कहा कि पराली को खेत में मिलाएं तथा खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं एवं अपनी पराली में बिल्कुल भी आग न लगाएं। जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है एवं आवश्यक पोषक तत्वों का नुकसान होता है। कृषि वानिकी वैज्ञानिक डा पवन कुमार आनंद ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन की कई मशीनें हैं, जो किसानों को अनुदान पर देय हैं। जिनके द्वारा किसान पराली को आसानी से खेत में मिला सकते हैं। वेस्ट डिकम्पोजर द्वारा कम समय में पराली को सड़ा कर आगामी फसल बोई जा सकती है । यह मशीनें हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, श्रम मास्टर मल्चर, रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ जो किसानों को 80 फिसदी तक अनुदान पर देय हैं। इसके अलावा पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डा.एमपी गौतम, मत्स्य वैज्ञानिक डा. आदित्य कुमार प्रबंधक डा.नरेंद्र यादव, दीप नारायन आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।