Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Action Against DJs Playing Excessive Sound During Sharad Purnima Festival

तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

लालगंज में शरद पूर्णिमा पर मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की तेज ध्वनि से लोगों को परेशानी हुई। पूजा समितियों ने निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि में डीजे बजाए। कोतवाल ने कार्रवाई की चेतावनी दी है और नियमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 23 Oct 2024 02:50 PM
share Share

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शरद पूर्णिमा पर लगने वाले दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला और मूर्ति विसर्जन में मानक से अधिक तेज ध्वनि में डीजे बजाने वालो पर कार्रवाई होगी। कस्बा में दो दर्जन से अधिक डीजे बज रहे थे। मूर्ति विसर्जन में डीजे कंपटिशन हुआ था।

कोतवाल ने पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर डीजे बजाने के नियम निधारित किए थे। समितियों को छह साउंड बाक्स बजाने की अनुमति दी गई थी। मूर्ति विसर्जन के लिए एक डीजे साउंड की अनुमति दी गई थी। पूजा समितियों ने मानक से अधिक आवाज में डीजे बजाए। निर्धारित से अधिक साउंड लगाए थे। मूर्ति विसर्जन की गाड़ी के पीछे एक-एक डीजे की गाड़ी लगाकर विसर्जन के लिए निकले । जिसमें डीजे की सभी गाड़ियों पर अस्सी-नब्बे से लेकर सौ स्पीकर बांधकर सात से आठ घंटे तक नगर पंचायत लालगंज में भ्रमण करते रहे। बीच-बीच में डीजे की आने जाने वाली गाड़ियो के बीच कम्पटीशन भी कराया जा रहा था । यह कार्य तहसील के मुख्य गेट, पुलिस चौकी गेट, चौक, गोला बाजार तिराहा, सिनेमा हाल तिराहा पर होता रहा। पुलिस मूकदर्शक बन कर देखती रही। पूर्व प्राचार्य सत्येन्द्र सिंह, विजयप्रकाश पांडेय एडवोकेट, समर बहादुर सिंह एडवोकेट, पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य नगरवासियों का कहना है कि मूर्ति विसर्जन में तेज ध्वनि से काफी परेशानी हुई। कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मानक से अधिक ध्वनि पर डीजे बजाने वालों कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें