तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई
लालगंज में शरद पूर्णिमा पर दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले में डीजे की ध्वनि मानक से अधिक रही। पूजा समितियों को एक डीजे की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया। कोतवाल ने चेतावनी दी है कि...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शरद पूर्णिमा पर लगे दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले औत मूर्ति विसर्जन में मानक से अधिक ध्वनि में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई होगी। कस्बे में दो दर्जन से अधिक डीजे बज रहे थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे कंपटीशन हुआ था। कोतवाल ने पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर डीजे बजाने के लिए नियम निधारित किए थे। समितियों को छह साउंड बाक्स बजाने की अनुमति दी गई थी। मूर्ति विसर्जन के लिए एक डीजे साउंड की अनुमति दी गई थी। पूजा समितियों ने मानक से अधिक अवाज में डीजे बजाया। निर्धारित से अधिक साउंड लगाए। मूर्ति विसर्जन के लिए एक-एक डीजे गाड़ी लेकर निकले। डीजे की सभी गाड़ियों पर अस्सी-नब्बे से लेकर सौ स्पीकर बांधकर सात से आठ घंटे तक नगर पंचायत लालगंज में भ्रमण करते रहे। बीच-बीच में डीजे कंपटीशन भी कराया जा रहा था। यह कार्य तहसील के मुख्य गेट, पुलिस चौकी गेट, चौक, गोला बाजार तिराहा, सिनेमा हाल तिराहा पर होता रहा। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, विजयप्रकाश पांडेय एडवोकेट, समर बहादुर सिंह एडवोकेट, पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य नगरवासियों का कहना है कि मूर्ति विसर्जन में तेज ध्वनि से काफी परेशानी हुई। कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मानक से अधिक ध्वनि पर डीजे बजाने वालों कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।