न बंटेंगे न कटेंगे, सनातन हैं सनातन रहेंगे : भिखारी प्रजापति
आजमगढ़ में राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की 10वीं पुण्यतिथि पर विश्व हिंदू महासंघ ने संगोष्ठी का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने खिचड़ी सहभोज के माध्यम से हिंदू समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया।...
आजमगढ़। राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई की ओर से नेहरू हाल के सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि महंथ अवेद्यनाथ ने खिचड़ी सहभोज द्वारा वृहद हिंदू समाज को एकजुट करने का बीड़ा उठाया था। उन्होंने कहा था कि छुआछूत हिंदू समाज की कोढ़ है, इसे जितना जल्दी हो समाप्त कर देना चाहिए। पुण्य तिथि के अवसर पर हम संकल्प लेते हैं कि न बंटेंगे न कटेंगे, हम सनातनी हैं सनातनी रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु कांत चौबे ने कहा कि, महासंघ हिंदुत्व पुनर्जागरण अभियान के महानायक योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व व विकास के मिशन को और गति देगा। अध्यक्षता विश्व हिंदू महासंघ जिला इकाई के जिला अध्यक्ष मनोज मौर्य ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री मनोज श्रीवास्तव, हरिनारायण सिंह, आर्यमगढ़ मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह, गोरक्षा प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी कमलेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, मऊ जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मनोज सेठ, सिद्धू सोनकर, नगर अध्यक्ष अमित सिंह विक्की, जिला उपाध्यक्ष बजरंग सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।