हाईवे पर ट्रक पलटा, चालक व खलासी बचे
Ayodhya News - मवई के पटरंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक पलट गया। ट्रक चालक अल्ताफ अहमद ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक में रबड़ लदा था। चालक और खलासी को मामूली...

मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के मथुरा का पुरवा गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को सुबह एक ट्रक पलट गया। घटना में ट्रक चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं। ट्रक चालक अल्ताफ अहमद निवासी जम्मू- कश्मीर ने बताया कि सामने से आ रहे एक छोटे वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसे बचाने के प्रयास में उनका ट्रक पलट गया। ट्रक में रबड़ लदा हुआ था जो अगरतला से पंजाब जा रहा था। हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चालक और खलासी को ट्रक से बाहर निकाला गया है।
दोनों को मामूली चोटें आई थीं। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।