Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsShivpal Singh Yadav Attends Memorial Service and Critiques BJP in Madna Village

सपा सरकार ने कुंभ मेले में 600 करोड रुपए खर्च किया था - शिवपाल यादव

Ayodhya News - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मडना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सपा नेता ललित यादव की माता के शांति भोज में भाग लिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता परेशान है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 31 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on

पूरा बाजार,संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मड़ना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सपा नेता ललित यादव की माता के शांति भोज में शिरकत की और स्वर्गीय चंद्रावती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद वे मडना में ही राजबली स्मारक इंटर कॉलेज परिसर पहुंचे वहां उन्होंने स्वर्गीय राजबली यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता परेशान है और पार्टी में नाराजगी भी है। उन्होंने दावा किया कि जब जनता दुखी होती है, तो निश्चित रूप से भाजपा की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा कि भाजपा जनता को बहकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह हर चुनाव में हारने वाली है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब भाजपा हर राज्य में एक साथ चुनाव नहीं करवा सकती, तो वन नेशन वन इलेक्शन का क्या मतलब है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बारे में उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो हमने कुंभ के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अब भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के वोट काटे जा रहे हैं और यह सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है । राम के नाम पर भाजपा ने घटिया काम किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जैसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया गया था, वैसे ही मिल्कीपुर में भी जनता भाजपा को हराएगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, पूर्व मंत्री शंकर लाल माझी, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव ,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ,सपा नेता गब्बर खान, सपा ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड सहित जिले के सपा नेता मौजूद थे। राजबली यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक रवि यादव व अध्यक्ष लड्डू लाल ने शिवपाल यादव को साल पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें