Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याRailway Workers Protest in Ayodhya for Old Pension Scheme Restoration

ओपीएस के समर्थन में रेलकर्मियों ने दिखाई एकजुटता, नारेबाजी की

अयोध्या में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के आह्वान पर रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली और एनपीएस व यूपीएस के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाई और कहा कि आन्दोलन अभी खत्म नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 27 Sep 2024 10:36 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री बीसी शर्मा के आह्वान पर रेलकर्मियों ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन तथा एनपीएस व यूपीएस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आन्दोलन के अंतिम दिन शुक्रवार को रेलकर्मियों ने धरने में भारी संख्या में पहुंचकर एकजुटता का परिचय दिया। वहीं आन्दोलन में शामिल न होने वाले कर्मचारियों ने डयूटी के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधकर यूपीएस का विरोध जताया। शुक्रवार को आन्दोलन के आखिरी दिन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर मंडल मंत्री अवधेश दुबे के दिशा- निर्देश एवं शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, मंडल उपाध्यक्ष दीपक शुक्ल एवं अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पर धरना-प्रदर्शन किया। रेलकर्मियों ने हाथों में ओपीएस बहाली के समर्थन में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष यादव ने कहा कि रेलकर्मियों के साथ केन्द्र सरकार धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय आन्दोलन में कर्मियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आन्दोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि संगठन नेतृत्व के निर्देश पर स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलकर्मी अपने हक के लिए आगे भी संघर्ष करेंगे और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी आन्दोलन होता रहेगा। अभिमन्यु सिंह ने ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन करते हुए यूनियन की मान्यता के चुनाव में शत- प्रतिशत वोटिंग के लिए कर्मचारियों में जोश भरा। आन्दोलन में दीपक सिंह, राजन यादव, संगठन मंत्री दिनेश द्विवेदी, सहायक शाखा मंत्री मनीष, शाखा उपाध्यक्ष अंकित यादव, मीडिया प्रभारी जुनैद अहमद, अवधेश यादव, राजकुमार यादव, जयप्रकाश, रितेश श्रीवास्तव, विश्वजीत पांडेय, कमलेश शर्मा, जयप्रकाश, देवानंद यादव, प्रियंका शर्मा, मोनू निषाद, नीतू, अशोक वर्मा, रीता मौर्या, ऋषि वर्मा, गया प्रसाद यादव व अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें