Police Officer Suspended for Misconduct Against Elderly Man in Ayodhya बुजुर्ग से दुर्व्यवहार मामले में कार्यवाही,आरोपी दरोगा लाइन हाजिर, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPolice Officer Suspended for Misconduct Against Elderly Man in Ayodhya

बुजुर्ग से दुर्व्यवहार मामले में कार्यवाही,आरोपी दरोगा लाइन हाजिर

Ayodhya News - अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक हर्ष नारायण तिवारी को 65 वर्षीय बुजुर्ग भोलानाथ पांडेय के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना के बाद बुजुर्ग ने स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 17 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग से दुर्व्यवहार मामले में कार्यवाही,आरोपी दरोगा लाइन हाजिर

कुमारगंज,संवाददाता। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर सर्किल के थाना कुमारगंज में तैनात उप निरीक्षक हर्ष नारायण तिवारी को एसएसपी अयोध्या डॉ गौरव ग्रोवर ने लाइन हाजिर कर दिया है। उन पर 65 वर्षीय बुजुर्ग भोलानाथ पांडेय से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर के मजरे पूरे रघुवर पाण्डेय गांव की है। बुजुर्ग भोलानाथ ने बताया कि वह निखिल नाम के व्यक्ति के बारे में पूछताछ के दौरान दरोगा को सही जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि निखिल के पिता अपने बेटे को लेकर सूरत चले गए हैं। इस जवाब से नाराज होकर दरोगा हर्ष नारायण तिवारी और उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी।

दोनों ने उनकी चोटी और मूंछें नोची। जब बुजुर्ग की पोतियां बचाने आईं, तो उन्हें भी धक्का दिया गया। पुलिसकर्मी बुजुर्ग को घसीटते हुए थाने ले गए। वहां भी उनकी पिटाई की गई। पीड़ित ने सीओ मिल्कीपुर, एसडीएम और थाना प्रभारी से शिकायत की। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानु पासवान ने एसएसपी से शिकायत की। जांच के बाद एसएसपी ने दरोगा हर्ष नारायण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि घटना में शामिल दूसरे आरोपी उप निरीक्षक अशोक कुमार पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों में इस इकतरफा कार्रवाई को लेकर नाराजगी है। कार्यवाही के संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने कहा कि जो पीड़ित है वही सही जानकारी दे पाएगा। हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।