अयोध्या से होकर गुजरी वायु वीर विजेता कार रैली
भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित 7000 किलोमीटर की वायु वीर विजेता कार रैली अयोध्या से गुजरी। इसमें लगभग 55 प्रतिभागी शामिल हैं। रैली ने स्थानीय धार्मिक स्थलों का दौरा किया और 19 अक्टूबर को दरभंगा के लिए...
अयोध्या, संवाददाता। भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित 7000 किलोमीटर की वायु वीर विजेता कार रैली अयोध्या से होकर गुजरी। लगभग 55 लोग इस रैली का हिस्सा हैं। यह रैली थोइस, लद्दाख से तवांग, अरुणाचल प्रदेश तक जा रही है। अयोध्या में पड़ाव के दौरान रैली ने प्रतिभागियों ने प्रमुख स्थानीय धार्मिक स्थलों का दौरा किया और आशीर्वाद मांगा। यह रैली 19 अक्तूबर को अपने अगले पड़ाव दरभंगा के लिए रवाना हुई। रैली में भाग ले रहे कई शीर्ष वायु सेना और सेना अधिकारी, इस रैली के माध्यम से भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए सार्वजनिक आउटरीच की एक नई गाथा बुन रहे हैं। यह रैली आठ अक्टूबर को 3,068 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले एयरबेस में से एक, थोइस से शुरू हुई है। रैली के 16 निर्धारित पड़ावों के दौरान, प्रतिभागी छात्रों और जनता के साथ जुड़ेंगे, भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों के बारे में संवाद बनाएंगे और युवाओं को सशस्त्र बलों में भविष्य पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।