खाद्यान्न वितरण का कल अंतिम दिन, छूटे तो नहीं मिलेगा राशन
Ayodhya News - बीकापुर में नवंबर माह के अंतर्गत अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि सोमवार है। वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि 7 से 25 नवंबर तक सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं...
बीकापुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को नवंबर माह का अन्त्योदय एव पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण सोमवार को अंतिम तिथि है। इस दौरान वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने उक्त जानकारी देते हुए शनिवार हिंदुस्तान को बताया कि निशुल्क खाद्यान्न बीते सात नवंबर से 25 नवंबर के मध्य समस्त राशन कार्ड उपभोक्ताओं को वितरण निशुल्क किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र के सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि अवशेष बचे हुए उपभोक्ताओं को समय से वितरण कर दे जिसके लिए सोमवार का दिन शेष बचा हुआ है। कोई भी उपभोक्ता राशन लेने से वंचित न रह सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।