वाहनों में अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य: आरटीओ
Ayodhya News - अयोध्या में गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए आरटीओ ऋतु सिंह ने अग्निशामक विभाग के सहयोग से एक कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला में आग के प्रकार, अग्निशामक यंत्रों और सावधानियों के...

अयोध्या, संवाददाता। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में कार्यालय सुरक्षा, सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों में आग से बचाव के लिए आरटीओ ऋतु सिंह की ओर से अग्निशमन विभाग के सहयोग से कर्मचारियों, वाहन स्वामियों को फायर ट्रेनिंग वर्कशाप आयोजित आयोजित किया गया। इसमें संभागीय निरीक्षक राजीव कुमार, कर्मचारी एवं अन्य ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर फायर स्टेशन आफीसर प्रदीप कुमार पाण्डेय, आलोक मिश्र, मो. सलाउद्दीन ने आग के प्रकार, आग बुझाने के यंत्रों, तरीकों, सावधानियों, के बारे में जानकारी दी और डेमो दिया। उन्होंने बताया कि पांच प्रकार की अग्नि होती है ( ए-लकडी आदि से लगने वाली, बी- पेट्रोल डीजल आदि लिक्विड से लगने वाली, सी घरेलू सिलेण्डर आदि, डी घातु यथा एल्युमिनियम से, ई- बिजली) से जिls आक्सीजन की सप्लाई काटकर व फायर एक्सटिंग्यूसर से बुझाया जा सकता है।
आरटीओ ने बताया कि सभी वाहनों में विशेषकर कामर्शियल वाहनों एवं सीएनजी चालित वाहनों में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखना चाहिए। वाहनों को नियमित रूप से सर्विस सेण्टर से जांच करानी चाहिए और वायरिंग भी कटी- फटी नहीं होनी चाहिए। सीएनजी- एलपीजी लगे वाहनों का नियमित समय लीकेज टेस्ट कराना चाहिए और व्यावसायिक वाहनों, स्कूल वाहनों आदि में इमरजेंसी द्वार की क्रियाशीलता को नियमित रूप से जांचना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन के मूल ढांचें में किसी भी तरह का परिवर्तन जानलेवा हो सकता है। आग लगने की स्थिति में धैर्य और सावधानी के साथ काबू पाया जा सकता है। वर्कशाप में आरटीओ आफिस के कर्मचारियों सहित लगभग 100 लोगों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।