Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याBiodiversity Park to Enhance Ayodhya s 14-Kosi Parikrama Route for Pilgrims and Tourists

अयोध्या में जैव विविधता पार्क बनेगा

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर जैव विविधता पार्क का निर्माण होगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। यह पार्क लगभग छह एकड़ में विकसित होगा और इसमें कैफेटेरिया, ओपन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 18 Sep 2024 05:31 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। सरयू के किनारे 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बनने जा रहे फोर लेन पर अब श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों के लिए जैव विविधता पार्क भी बनेगा। यह पार्क हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। साकेत सदन के रूप में तैयार हो रही राजसी ठाठ-बाट वाली जगह के साथ परिक्रमा पथ पर बायो ायवर्सिटी पार्क भी शहरवासियों को एक स्वच्छ और तनावमुक्त वातावरण मुहैया कराएगा। अफीम कोठी के पीछे 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बायो डायवर्सिटी यानी जैव विविधता पार्क बनने जा रहा है। वहीं इस पार्क में भगवान श्रीराम की मूर्तियों के भी दर्शन होंगे। यह बायो डायवर्सिटी पार्क करीब छह एकड़ भूमि पर विकसित होगा। अमृत योजना-2 के तहत इसके निर्माण के लिए करीब 17 करोड़ 54 लाख की कार्ययोजना शासन से स्वीकृत हो चुकी है। माना जा रहा है कि इसका कार्य दो माह में शुरू होगा। इस पार्क में कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, पार्किंग और लाइट-साउंड युक्त फाउंटेन के अलावा अलग-अलग तरह के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्य सीएंडडीएस कराएगी। करीब छह माह पूर्व नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ से आए वैज्ञानिकों ने स्थलीय निरीक्षण भी किया था।

सीएंडडीएस के स्थानिक अभियंता भानु जी ने बताया कि बायो डायवर्सिटी पार्क की स्वीकृति शासन से हो गई है। पार्क में कई तरह के कार्य होंगे। बैठने के लिए लकड़ी की कुर्सियां लगेंगी। ओपेन जिम, जैव विविधताओं से युक्त पार्क में कैफेटेरिया व ओपन थिएटर का निर्माण होगा। माउंट फाउंटेन बनेंगे। पार्किंग लाइट फाउंडेशन और योगा की सुविधा के साथ बच्चों के लिए खेलकूद के साधन मुहैया कराए जाएंगे। यहां पहाड़ी दृश्य भी दर्शाया जाएगा। आनंद वाटिका, नवगृह वाटिका, मिया बाकी फॉरेस्ट बनेगा। सूर्य नमस्कार की मूर्तियां लगेंगी। इसके निर्माण कार्य को पूरा होने में करीब डेढ़ साल लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें