Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याAyodhya Transport Department Meeting 100 Revenue Target Set for September 2024

बाराबंकी-अनाधिकृत व्यक्तियों से हस्तक्षेप मुक्त रखें कार्यालय: आरटीओ

अयोध्या में संभागीय परिवहन अधिकारी ऋतु सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 2024 के सितम्बर तक 100% राजस्व लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। अनधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप को रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 19 Sep 2024 05:59 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। इसमें अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी व अम्बेडकरनगर के मातहतों को सितम्बर- 2024 में युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए शत-प्रतिशत राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए जिला-प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय करके कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ सिंह ने निर्देश दिया कि स्कूली वाहनों, यात्री वाहनों एवं माल वाहनों के वाहन स्वामी तथा स्कूल वाहन के वाहन स्वामिर्यो को कर जमा और फिटनेस, परमिट अद्यतन वैद्य कराने के लिए संपर्क करें। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत एवं बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों के विरुद्ध स्कैप्रिंग (आरवीएसएफ) की कार्यवाही की जा सकती है। वाहन स्वामी तत्काल अपने प्रपत्र वैध करा लें। बैठक में एआरटीओ प्रशाासन डॉ. आरपी सिंह, एआरटीओ अम्बेडकरनगर सत्येन्द्र यादव, एआरटीओ अमेठी सर्वेश कुमार सिंह, एआरटीओ बाराबंकी अंकिता शुक्ला, आरआई प्रेम सिंह व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें