Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya Shiv Panchayatan Temple Pran Pratishtha Ritual Begins today CM Yogi Adityanath to Inaugurate after five days

अयोध्या के नव निर्मित शिव पंचायतन मंदिर में आज से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, इस दिन होगा लोकार्पण

उत्तर और दक्षिण को एक सूत्र में पिरोने के लिए अयोध्या के रामसेवकपुरम में श्रीरामनाथ स्वामी टेम्पिल की स्थापना तमिलनाडु के थेन कोट्टु नामक स्वयं सेवी संस्था की ओर से कराया गया है। इसका मुख्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पांच सितम्बर को होगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 1 Sep 2024 01:33 AM
share Share

उत्तर और दक्षिण को एक सूत्र में पिरोने के लिए अयोध्या के रामसेवकपुरम में श्रीरामनाथ स्वामी टेम्पिल की स्थापना तमिलनाडु के थेन कोट्टु नामक स्वयं सेवी संस्था की ओर से कराया गया है। इस टेम्पिल का मुख्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पांच सितम्बर को होगा। इसके पांच दिवसीय अनुष्ठान का शुभारम्भ रविवार से होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। मुख्यमंत्री योगी पांच सितम्बर को निर्धारित मुहूर्त पूर्वाह्न 10.45 बजे कुम्भाभिषेक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के बाद मंदिर का लोकार्पण करेंगे।

इस मंदिर के व्यवस्थापक लोकनाथन ने बताया कि पांच सितम्बर को प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान महाकुंभाभिषेक गुरुवार को पूर्वाह्न 10.45 बजे से 11.45 बजे के बीच शुभ मुहूर्त वृश्चिक लग्न व चंद्र होरा के दौरान होगा, जब शुभ योग शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि और हस्त नक्षत्र के साथ संयुक्त होगा। अनुष्ठान के तीन दिनों में, चार सत्रों में, विशेषज्ञ वैदिक पुजारियों (ऋत्विक) और जानकार शिवाचार्यों के नेतृत्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अयोध्या आध्यात्मिक विरासत से समृद्ध तथा सनातन धर्म की पालन भूमि, विश्व के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की किरण के रूप में कार्य करती है। इसके कारण यह निश्चित किया गया है दक्षिण भारत के जो श्रद्धालु रामेश्वरम नहीं पहुंच पाते हैं, वह अयोध्या में आकर श्रीरामनाथ स्वामी का दर्शन कर अपनी यात्रापूरीकरसकें। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की विशिष्टता यह है कि यह रामेश्वरम के भगवान रामनाथ स्वामी को समर्पित है, जो स्वयं भगवान राम द्वारा पूजे जाने वाले बारह ज्योतिर्लिंगोंमेंसेएकहै।

ये भी पढ़े:नर्स को नशीली कोल्‍ड ड्रिंक पिला युवक ने किया रेप, वीडियो से ब्‍लैकमेलिंग

शिव हनुमान मंदिर पुनर्स्थापना के लिए विधायक को मांगपत्र
अयोध्या रामपथ निर्माण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा हटाये गये प्राचीन सिद्धपीठ शिव हनुमान मंदिर को पुर्नस्थापित करने की मांग को लेकर पंचायती मंदिर के प्रमुख सदस्य व अधिवक्ता राकेश वैद व अंकित वैद के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मिला। सदस्यों ने बताया कि रामपथ पर स्थित सीतापुर आंख के अस्पताल के तिराहे पर 40-50 साल पहले सिद्धपीठ शिव हनुमान मंदिर की स्थापना की गयी थी।

रामपथ निर्माण चौड़ीकरण के दौरान प्राचीन शिव हनुमान मंदिर को हटाने के लिए अफसरों ने आश्वासन भी दिया था। कहा गया था कि रामपथ चौड़ीकरण के पश्चात शिव हनुमान मंदिर को पुर्नस्थापित करने के लिए खाली जमीन मुहैया कराया जाएगा। लेकिन रामपथ चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बावजूद अभी तक जमीन नहींदियागयाहै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें