Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाTrain Accident Near Kanchousi 27 Goats Killed Farmers Suffer Huge Loss

मालगाड़ी की चपेट में आकर 27 बकरियां कटी

कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें रानेपुर गांव के छह पशुपालकों की 27 बकरियां मालगाड़ी की चपेट में आकर मारी गईं। इस घटना में दो महिलाएं बाल-बाल बच गईं। हादसे से पशुपालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 19 Sep 2024 05:57 PM
share Share

कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी और न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास हाड़ा दिल्ली रूट पर बुधवार की शाम रानेपुर गांव से बकरियां चरा कर निकलते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें छह पशुपालकों की करीब 27 बकरियां कट गईं। हादसे के समय दो महिलाएं भी बाल-बाल बच गई। भारी संख्या में बकरियों की मौत होने से पशुपालकों का लाखों का नुकसान हो गया। मंगलपुर थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव के शाम पांच बजे के करीब गांव के प्रेमचंद्र, रामचद्र, बाबू महावीर, सुदामा देवी और राधे श्याम की बकरियां महिलाएं और युवक रेलवे लाइन के आसपास बकरियां चरा रही थीं। घर जाने का समय हुआ तो बकरियां चरा कर लौट रहे थे। पशुपालक बकरियां रेलवे लाइन पार करा रहे थे। अचानक सभी बकरियां रेलवे लाइन पर आ गईं। उसी समय खंबा नंबर 1088/5 डाउन लाइन पर मालगाड़ी आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर पशुपालकों की 27 बकरियां कट गईं। इस घटना में दो महिलाएं बाल बाल बच गईं। हादसे की खबर लगते ही गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर बकरियों के शवों को वहां से हटा कर अलग किया। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें