Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़august salary will be stopped if details of movable immovable property not given by employees yogi government orde

यूपी में संपत्ति नहीं बताने वाले अधिकारी और कर्मचारी की सैलरी बंद, योगी सरकार सख्त, डेडलाइन तय

उत्‍तर प्रदेश में चल अचल संपत्ति का ब्योरा देने वाले अधिकारी- कर्मचारी ही अगस्त महीने का वेतन पाएंगे। राज्य सरकार ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अगस्त का वेतन उन्हें ही दिया जाए जिन्होंने ब्योरा दे दिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:10 PM
share Share

UP Employees Salary: यूपी सरकार ने चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा न देने वाले अधिकारियों और राज्य कर्मचारियों का अगस्त का वेतन रोकने का फैसला किया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से मंगलवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि 31 अगस्त तक संपत्तियों का ब्योरा देने वालों का ही वेतन दिया जाएगा।

प्रदेश में कर्मियों की संख्या 17 लाख 88 हजार 429 है। इसमें से करीब 26 फीसदी ने ही ब्योरा ऑनलाइन दिया है।

योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने आईएएस और पीसीएस के बाद सभी वर्ग के अधिकारियों और कर्मियों के लिए चल-अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा देना अनिवार्य किया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी शासनादेश में पहले 30 जून तक इसे अनिवार्य किया गया था। इसमें कहा गया था कि संपत्तियों का ब्योरा न देने वालों को पदोन्नति नहीं दी जाएगी। फिर मोहलत बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई।

मुख्य सचिव की ओर से मंगलवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि मानव संपदा पोर्टल की समीक्षा से पता चला है कि स्पष्ट निर्देशों के बाद भी सभी कर्मियों ने संपत्तियों का ब्योरा नहीं दिया है। यह असंतोषजनक स्थिति है। मुख्य सचिव ने कहा है कि विभागाध्यक्षों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि इसकी जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय को भी दी जाएगी। कार्मिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत कुल अधिकारियों और कर्मचारियों में से सिर्फ 26 प्रतिशत ने ही ब्योरा दिया है। सूत्रों के मुताबिक कई कर्मचारियों द्वारा संपत्ति का ब्योरा न देने के कारण पदोन्नति को भी रोक दिया गया है। ऐसे कर्मचारियों ने कार्मिक विभाग को प्रत्यावेदन दिया है।

31 अगस्त तक मौका

मानव संपदा पोर्टल पर कर्मियों की संपत्तियों का विवरण प्रस्तुत करने की कार्रवाई पहली बार की जा रही है, इसलिए शुरुआती कठिनाइयों को देखते हुए 31 अगस्त तक का अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि कुछ कार्मिकों ने वर्ष 2023 के स्थान पर वर्ष 2024 का ब्योरा दर्ज कर दिया है, जबकि इसे 31 दिसंबर 2024 तक देना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें