Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Auction for KPL begins Lucknow Kritagya sold most expensive how much was bid for other players

केपीएल के लिए नीलामी शुरू, सबसे महंगे बिके लखनऊ के कृतज्ञ, बाकी खिलाड़ियों की कितनी लगी बोली?

  • कानपुर में आईपीएल की तर्ज पर पहली बार आयोजित हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का बिगुल रविवार को नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत के साथ बज उठा है। नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाताSun, 9 Feb 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
केपीएल के लिए नीलामी शुरू, सबसे महंगे बिके लखनऊ के कृतज्ञ, बाकी खिलाड़ियों की कितनी लगी बोली?

यूपी के कानपुर में आईपीएल की तर्ज पर पहली बार आयोजित हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का बिगुल रविवार को नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत के साथ बज उठा है। नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है। अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह दो लाख दस हजार रुपये में बिके हैं। रणजी और यूपी टी-20 लीग में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी को कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने खरीदा है। ग्रुप-ए में शामिल 26 खिलाड़ियों में पांच खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। दूसरे नम्बर पर फैज अहमद डेढ़ लाख में खरीदे गए। वहीं लीग के सबसे चर्चित चेहरे उपेंद्र यादव को उनके कद से हिसाब से खरीददार नहीं मिला और वह सवा लाख में टीएचएस ब्लास्टर्स द्वारा खरीदे गए।

गैंजेस क्लब में सुबह 11 बजे केपीएल नीलामी की शुरुआत कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बेल बजाकर की। नीलामी के लिए ऑक्शन एरीना को आईपीएल की तरह सजाया गया था। जिसमें सभी छह फ्रेंचाइजी राउंड टेबल पर अपने स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के बोली लगाती दिखी। इन सभी खिलाड़ियों की प्रेजेंटेशन देने के लिए स्टेज पर अभिनेत्री सृष्टि रोड़े अपने मनमोहक अंदाज में करती नजर आईं। नीलामी में 193 खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में रखा गया है।

ग्रुप-ए व बी में रणजी, बोर्ड ट्रॉफी समेत केडीएमए लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहेंगे। वहीं ग्रुप-सी में ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रुप-ए के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30, ग्रुप-बी के 20 तथा ग्रुप-सी में दस हजार रुपये हैं। तीनों ग्रुप में सात-सात अन्य शहरों के भी खिलाड़ी रखे गये हैं। केपीएल की फ्रेंचाइजी कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर, कैंट स्पाट्ंस, सीसामऊ सुपर किंग्स, गंगा बिठूर, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर और टीएसएच ब्लास्टर आर्यनगर को नीलामी के लिए कुल 7.5 लाख रुपये पर्स मनी दिया गया है, जिसके अंदर ही सभी को अपनी टीम का गठन करना होगा।

नीलामी में बिके खिलाड़ी (ग्रुप-ए)

खिलाड़ीकीमतटीम
कृतज्ञ कुमार सिंह2,10,000कानपुर प्राइम इंडियंस
फैज अहमद1,50,000कानपुर प्राइम इंडियंस
मोहम्मद शारिम1,40,000मयूर मेरिकल्स
रिषभ राजपूत1,40,000कैंट स्पार्टंस
उपेंद्र यादव1,25,000टीएसएच ब्लास्टर्स
नमन तिवारी1,25000टीएसएच ब्लास्टर्स
आदर्श सिंह1,25,000सीसामऊ सुपर किंग्स
सतनाम सिंह1,20,000टीएसएच ब्लास्टर्स
अलमास शौकत1,20,000कैंट स्पार्टंस
प्रशांत अवस्थी90,000गंगा बिठूर
अंकुर पनवार70,000सीसामऊ सुपर किंग्स
त्रिशाल त्रिवेदी50,000मयूर मेरिकल्स
अमित पचेरा50,000मयूर मेरिकल्स
सागर शर्मा45,000गंगा बिठूर
शिवम दीक्षित40,000गंगा बिठूर
अंश तिवारी40,000टीएसएच ब्लास्टर्स
अभिषेक तोमर30,000कैंट स्पार्टंस
रिषभ मिश्रा30,000कानपुर प्राइम इंडियंस
शहीम हसन30,000कानपुर प्राइम इंडियंस

अनसोल्ड खिलाड़ी: ध्रुव प्रताप, मानिक बेरी, शिवम शर्मा, अंबिकेश्वर मिश्रा, मयंक सिंह।

अगला लेखऐप पर पढ़ें