Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़atul subhash s mother has reached supreme court for custody of her grandson the petition will be heard today

किसके पास रहेगा अतुल सुभाष का बेटा? सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

  • पत्‍नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने वाले बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की मां ने अपने चार साल के पोते की कस्‍टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
किसके पास रहेगा अतुल सुभाष का बेटा? सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

Atul Subhash News: अपनी पत्‍नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने वाले बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अंजू देवी ने 4 साल के पोते की कस्‍टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। न्‍यायमूर्ति बी.वी.नागरत्‍ना और न्‍यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ इस पर सुनवाई कर सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार अतुल सुभाष की मां ने पोते की कस्‍टडी के लिए बंदी प्रत्‍यक्षीकरण याचिका दायर की है। अतुल सुभाष की पत्‍नी निकिता सिंघानिया की ओर से पेश वकील ने पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि बच्‍चा हरियाणा के एक बोर्डिंग स्‍कूल में पढ़ रहा है। जबकि अतुल सुभाष की मां की ओर से पेश हुए वकील ने बच्‍चे की अभिरक्षा की मांग की थी। अतुल सुभाष की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने उनके पोते का पता उनसे छिपा रखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतुल सुभाष की मां के वकील ने तर्क दिया कि 6 साल से कम उम्र के बच्‍चे को बोर्डिंग स्‍कूल में भेजना ठीक नहीं है। इसके बाद न्‍यायालय ने 20 जनवरी को अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी। बता दें कि इंजीनियर अतुल सुभाष ने पिछले साल 9 दिसम्‍बर को खुद को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।

आत्‍महत्‍या से पहले अतुल सुभाष ने एक वीडियो भी जारी किया था। अतुल सुभाष ने एक लंबा सुसाइड नोट लिखा था जिसमें पत्‍नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस अतुल सुभाष की पत्‍नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें