बिजली उपभोक्ता ध्यान दें! यूपी के इस शहर में कल चार घंटे बंद रहेगी कई मोहल्लों की लाइट
- दिवाली से पहले बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। त्योहारों की तैयारियों के बीच में बिजली कटौती उपभोक्ताओं को किसी झटके से कम नहीं है। लखीमपुर खीरी में रविवार को चार घंटे बिजली कटौती की घोषणा की गई है।
दीवाली त्योहार को लेकर जोर शोर से चल रही तैयारियों पर बिजली झटका दे रही है। त्योहार से पहले ही शहर में मरम्मत के नाम पर घंटो कटौती लोगों को परेशान करने लगी है। वहीं आरडीएसएस योजना की लेटलतीफी भी बड़ी वजह बन गई है। रविवार को भी शहर में मरम्मत के नाम पर चार घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली महकमा शहर के छाउछ पावर हाउस पर मरम्मत का काम करने जा रहा है। इसके चलते रविवार को सुबह छह से दस बजे तक सप्लाई को बंद रखा जाएगा। इसके चलते आधा शहर सहित तमाम जगहों के फीडर बंद रहेंगे।
अधिशाषी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छाउछ पावर हाउस में 11 केवी लाइन के वीसीबी बदलने जानें हैं। साथ ही मरम्मत कर टेस्टिंग किया जाना है। इसको लेकर रविवार सुबह छह से दस बजे तक सप्लाई बंद रख काम किया जाएगा। इस दौरान छाउछ पावर हाउस से जुड़े क्षेत्र, राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली कटौती रहेगी। लोगो को इस दौरान समय रहते जरूरी काम कटौती से पहले करने को लेकर जागरूक किया गया है।
रविवार को इन जगहो पर रहेगी कटौती
पंजाबी कालोनी, छाउछ, राजगढ़, रामनगर, श्याम नगर, बड़खेरवा, ईदगाह, पटेलनगर, शिव कालोनी, उदयपुर, गणेशनगर, देवकली रोड क्षेत्र में कटौती रहेगी।
मरम्मत के नाम पर सात सात घंटे कटौती
जर्जर बिजली लाइन और लोड कम करने को लेकर चल रही आरडीएसएस योजना का काम अभी भी अधूरा है। इसका ही नतीजा है कि जिले में तमाम जगहों पर बिजली सप्लाई बेपटरी है वहीं लाइन में फाल्ट और तारों के लूज होने से हादसे हो रहे हैं। काम कर रही कार्यदायी संस्था के धीमे काम की वजह से तय समय सीमा से दस माह अधिक होने के बाद भी अभी महज 70 फीसद ही काम हो पाया है। जिले में वर्ष 2023 में आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत का काम शुरू हुआ। इसमें जिलेभर में जर्जर बिजली लाइन को बदलने, नये पोल लगाने, ओवरलोड को कम करने को नये ट्रांसफार्मर भी लगाए जाने हैं। साथ ही शहर क्षेत्र में साथ ही ज्यादा लाइन लास वाले क्षेत्रों में बंच केबल डाल कर बिजली चोरी रोकने और फीडरों को ओवरलोड से राहत दिया जाना है। यह काम अभी भी अधूरा है।
ईई निघासन व योजना के नोडल भरत गौतम का कहना है कि आरडीएसएस योजना के तहत हो रहे काम को अभी 70 प्रतिशत ही पूरा किया जा सका है। काम कर रही कंपनी काफी धीमी गति से काम कर रही है। साथ ही गर्मी अधिक होने और त्योहारी सीजन की वजह से शटडाउन काम करने को नही दिया जा रहा है। इसके चलते मौजूदा समय में धीमे हो रहा है।